पूर्णिया

PURNEA NEWS : विश्व हिंदू परिषद की गौसेवा ट्रस्ट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

PURNEA NEWS : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा बनमनखी, पूर्णिया में संचालित संत भूदेव गोसाईं महाराज गौसेवा ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बनमनखी गढ़ परिसर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना में हुई पिछली ट्रस्ट बैठक में लिए गए निर्णयों को जमीनी स्तर पर साकार करना था।

ट्रस्ट के उद्देश्यों पर चर्चा और नए सदस्यों का सम्मान

बैठक की शुरुआत विहिप की पारंपरिक पद्धति से हुई। परिचय सत्र के बाद, ट्रस्ट के नव-नियुक्त मंत्री श्री अशोक कुमार पोद्दार, सदस्य पवन कुमार भरतिया और आमंत्रित सदस्य श्री राजीव भगत को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित ट्रस्टीगण – पवन कुमार पोद्दार, शिवशंकर तिवारी, पवन कुमार भरतिया, राजीव भगत, कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार यादव और मंत्री श्री अशोक कुमार पोद्दार – ने ट्रस्ट के प्रमुख उद्देश्यों जैसे किसान प्रशिक्षण केंद्र, गौशाला, जैविक कृषि, देशी गोवंश संवर्धन और छात्रावास निर्माण को कैसे पूरा किया जाए और उनका सुव्यवस्थित संचालन कैसे हो, इस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

भूमि सीमांकन, सड़क निर्माण और आय के स्रोत

ट्रस्टी शिवशंकर तिवारी के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पवन कुमार पोद्दार ने गढ़ परिसर स्थित विहिप की जमीन के सीमांकन और घेराबंदी को आवश्यक बताया। तत्काल प्रभाव से छड़-सीमेंट के पिलर और कंटीले तारों से घेराबंदी करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य सड़क से गढ़ परिसर तक सरकारी योजना के तहत निर्माणाधीन पक्की सड़क के निर्माण में आ रही जमीन संबंधी अड़चन को तुरंत दूर कर ठेकेदार से कार्य शुरू कराने का भी आम निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए रामकुमार यादव, मनोज चौधरी, अशोक कुमार पोद्दार और राजीव भगत को अधिकृत किया गया।

गौशाला के सुचारू प्रबंधन के लिए आय के स्रोत हेतु गोग्रास दाताओं को जोड़ने पर भी आम सहमति बनी। हनुमान मंदिर के पुजारी श्री ब्रह्मदेव तिवारी को राग-भोग पूजा अर्चना हेतु तय राशि प्रत्येक माह देने का निर्णय लिया गया। परिसर में एक बोरिंग करने का भी निर्णय हुआ, जिससे फसल, चारा, पेड़-पौधों की सिंचाई और पेयजल उपलब्ध हो सके।

आगामी कार्ययोजना और कागजात की व्यवस्था

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मंत्री अशोक कुमार पोद्दार से आग्रह किया कि वे आज लिए गए निर्णयों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर स्वीकृति प्राप्त करें। मंत्री अशोक कुमार पोद्दार ने ट्रस्टी पवन कुमार पोद्दार से पूर्णिया रजिस्ट्री ऑफिस से विहिप की जमीन के केवाला की अभिप्रमाणित प्रति यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। पवन कुमार पोद्दार ने एक सप्ताह के अंदर सभी केवाला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे मिलकर और वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ट्रस्ट निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करें। बैठक का समापन ॐ के उच्चारण और जयकारे के बाद मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस बैठक में ट्रस्ट मंत्री अशोक कुमार पोद्दार, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव, ट्रस्टी पवन कुमार पोद्दार, शिवशंकर तिवारी, पवन कुमार भरतिया, राजीव भगत के साथ-साथ संचालन समिति एवं विहिप के मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी, सुधीर यादव, अर्जुन यादव, देवो मंडल, नागो मंडल और पुजारी ब्रह्मदेव तिवारी ने भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *