पूर्णिया

PURNEA NEWS : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में AES/JE नियंत्रण पर बैठक, स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के निर्देश

PURNEA NEWS : जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) ने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) और जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) यानी चमकी बुखार के नियंत्रण पर व्यापक चर्चा की। बैठक में उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता चेकलिस्ट के अनुसार तुरंत सुनिश्चित करने का निर्देश राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया। जिला पदाधिकारी ने AES/JE के लक्षणों वाले मरीजों का सर्विलांस HSC स्तर पर ANM, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं से कराने, JE-II वैक्सीनेशन की कम उपलब्धि को बढ़ाने, मरीजों के लिए SOP के तहत एम्बुलेंस सुविधा देने, और प्रत्येक PHC में कंट्रोल रूम स्थापित करने जैसे निर्देश दिए। साथ ही, ASHA/ANM/AWW को प्रशिक्षण, लू से बचाव की तैयारी, सर्पदंश के लिए एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता, चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, और स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई व पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और मौसमी बीमारियों से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *