पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्व मुखिया केदार नाथ मेहता की अंतिम यात्रा में शामिल होकर मंत्री लेशी सिंह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

PURNEA NEWS : बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अंतर्गत ठाढ़ी राजो पंचायत के पूर्व मुखिया केदार नाथ मेहता की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। मंत्री श्रीमती सिंह ने अपने संस्मरणों और भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि केदार नाथ मेहता को सामाजिक व राजनीतिक जीवन का एक प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि केदार बाबू धमदाहा की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा, जनकल्याण और सच्चे नेतृत्व की मिसाल रहा है। वे हमेशा गरीब, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों के पक्ष में खड़े रहे और उनकी आवाज बनकर कार्य करते रहे। समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति उनकी संवेदनशीलता और निष्ठा अद्वितीय थी।”

मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि केदार नाथ मेहता मेरे अभिभावक, मार्गदर्शक और पारिवारिक सदस्य के समान थे। उनके अनुभव,विचार और नैतिक मूल्यों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। उनका निधन न केवल धमदाहा क्षेत्र के लिए, बल्कि मेरे व्यक्तिगत जीवन के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। ऐसी विभूति की रिक्तता की पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर स्वर्गीय केदार बाबू के द्वारा दिखाए गए सेवा और सत्यनिष्ठा के मार्ग पर चलना चाहिए, तभी उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” मंत्री श्रीमती सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग उपस्थित थे, जिन्होंने स्वर्गीय केदार नाथ मेहता को अंतिम विदाई दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *