PURNEA NEWS : पूर्णिया काझा निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अखलेश पासवान जी के निधन पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अखलेश पासवान पार्टी के एक समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिनका पूरा जीवन संगठन के प्रति निष्ठा और समाज सेवा को समर्पित रहा।
विधायक खेमका ने कहा कि उनका निधन भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःखद घड़ी में परमात्मा परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।