PURNEA NEWS : पूर्णिया राजकीयकृत भट्ठा बीबीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक भव्य प्रतिभा सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक विजय खेमका ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर सफल विद्यार्थियों को ममेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक खेमका ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नियमित पढ़ाई, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।” उन्होंने छात्रों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे विद्यालय को अपने परिवार की तरह समझें और बच्चों की शिक्षा में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
विधायक ने यह भी बताया कि एनडीए सरकार के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा तक पहुँचाने हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि पूर्णिया जिले के भट्ठा बीबीएम तथा बेलोरी अंचित साह विद्यालय का चयन प्रधानमंत्री श्री विद्यालय योजना में हुआ है, जिससे यहाँ के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलेगा।
समारोह के दौरान विधायक खेमका ने विधायक निधि से निर्मित विद्यालय परिसर में बने कला मंच का भी विधिवत उद्घाटन किया।
इसके बाद आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में पूर्व में प्रस्तावित विषयों की सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई तथा विद्यालय हित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
-
प्रधानाचार्य श्रीमती ममता सिंह
-
शिक्षा प्रेमी संजय मोहन प्रभाकर
-
समिति सदस्य संजय सिंह
-
विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग