PURNEA NEWS : किसानों के हित में विधायक विजय खेमका की पहल, सहकारिता मंत्री से की पैक्स सुविधाएं बढ़ाने की मांग
PURNEA NEWS : पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात कर किसानों को प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) के माध्यम से अधिक सुविधाएं देने पर चर्चा की। उन्होंने ईस्ट ब्लॉक के पंचायतों में उन्नत क्षमता वाले गोदामों के निर्माण, बीज, खाद और कृषि यंत्रों की पर्याप्त उपलब्धता की मांग की। सीमावर्ती क्षेत्र में मक्का उत्पादन को देखते हुए, विधायक ने मक्का सुखाने के लिए पक्के प्लेटफॉर्म की स्थापना का सुझाव दिया ताकि किसानों को भंडारण और प्रसंस्करण में सहूलियत हो। इसके साथ ही, उन्होंने पैक्स के माध्यम से ग्राम सभाओं और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित करने की बात कही। विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार में किसानों को योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा है और उनका प्रयास है कि हर किसान तक सुविधाएं समय पर और प्रभावी रूप से पहुंचे।