PURNEA NEWS : विधायक विजय खेमका ने छतिया महादलित टोला का किया दौरा, BJP की सफाई-संपर्क-संवाद पहल की सराहना
PURNEA NEWS : पूर्णिया विधानसभा के सभी मंडलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शक्तिकेंद्र टोली द्वारा 10 अप्रैल से शुरू किए गए सफाई, संपर्क और संवाद कार्यक्रम ने गति पकड़ ली है। इस कड़ी में आज विधायक विजय खेमका ने ईस्ट ब्लॉक के छतिया अभय ऋषि महादलित टोला का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण पूरब मंडल के BJP कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं पर गंभीरता से बात की। खेमका ने अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इनसे महादलित समाज को सीधा लाभ मिल रहा है। टोला वासियों ने BJP की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि NDA सरकार में उनकी बस्ती में सुविधाएं काफी बढ़ी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ और राशि सीधे उनके खातों में पहुंच रही है।
खेमका ने जोर देकर कहा कि पूर्णिया में चौमुखी विकास हो रहा है और जनता का PM मोदी व CM नीतीश पर अटूट विश्वास है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज गोश्वामी, मंगल पोद्दार, अविनाश पोद्दार, महेश चौहान, ज्योतिष ठाकुर, राजाराम पोद्दार, दिलीप पोद्दार, रामानंद ऋषि, रधुनंदन पोद्दार, विमली देवी, बिलखी देवी सहित कई टोला वासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम महादलित समुदाय के बीच NDA की योजनाओं के प्रति विश्वास और BJP की जनसंपर्क रणनीति को मजबूत करने का एक सशक्त उदाहरण बन गया।