पूर्णिया

PURNEA NEWS : सांसद पप्पू यादव ने GMCH का किया औचक निरीक्षण: मरीजों की शिकायत पर भड़के, सुपरिटेंडेंट को लगाया फोन; बोले- ‘तुरंत एक्शन लीजिए’

PURNEA NEWS : पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (GMCH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मरीजों को हो रही परेशानियों को देखकर गहरा असंतोष हुआ। मरीजों और उनके परिजनों की शिकायतें सुनने के बाद सांसद भड़क उठे और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद पप्पू यादव जैसे ही अस्पताल पहुंचे, उन्हें मरीजों और उनके परिजनों ने घेर लिया। मरीजों ने साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ के व्यवहार और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी शिकायतें रखीं। कई मरीजों ने बताया कि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल रहा है और स्टाफ का रवैया भी ठीक नहीं है।

इन शिकायतों को सुनने के बाद पप्पू यादव ने तुरंत अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को फोन मिलाया और उन्हें मरीजों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, “यह मरीजों के साथ खिलवाड़ है। मैं यहां अव्यवस्था देखकर हैरान हूं। तुरंत एक्शन लीजिए और सुनिश्चित कीजिए कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे आगे भी सख्त कदम उठाएंगे। सांसद ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता के पैसे से चलने वाले अस्पतालों में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि वे मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें। पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पूर्णिया के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रखने की बात कही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *