PURNEA NEWS : सांसद पप्पू यादव ने चिलमारी देवीनगर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात, पीड़ित परिजनों को दी आर्थिक मदद, अपराधियों को मिले सजा
PURNEA NEWS : श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत चिलमारी देवीनगर गांव में बीते दिनों हुई जघन्य हत्या कांड के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मृतक मोहम्मद तालिब अली, जो नौशाद अली साहब के पुत्र थे, की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। सांसद पप्पू यादव ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि परिवार को तत्काल राहत मिल सके। पप्पू यादव ने मौके से ही डीएसपी से फोन पर बातचीत कर मामले की जांच में तेजी लाने और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए परिवार को न्याय दिलाया जाए।
सांसद ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, वे इस मामले को हर स्तर पर उठाते रहेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे शांति बनाए रखें और कानून को अपना काम करने दें। सांसद पप्पू यादव ने यह भी आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करते रहेंगे और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर मुखिया मो एनुल, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पर्व प्रमुख नीशी यादव, मंटू यादव, पूर्व प्रमुख मो इरफान, मो हबिबुला, सरपंच मुनसी यादव, राजकुमार यादव, ई सुनिल यादव, संगम यादव समेत कई अन्य नेता और ग्रामीण उपस्थित थे।