PURNEA NEWS : महर्षि मेंहीं परमहंस जी की 141वीं जयंती पर शिवपुरी सत्संग मंदिर से निकली भव्य प्रभातफेरी, सत्संग और भंडारे का आयोजन
PURNEA NEWS :पूर्णिया स्थित शिवपुरी सत्संग मंदिर में रविवार को महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शिवपुरी सत्संग मंदिर से डोल-नगाड़ों के साथ विशाल प्रभातफेरी से हुई, जो रजनी चौक, खीरू चौक, जिला स्कूल रोड, आस्था मंदिर, आरएन साह चौक, पोलीटेक्निक चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। प्रभातफेरी के दौरान “गुरु महाराज की जय” के गगनभेदी नारों से मार्ग गुंजायमान हो उठा। इस शोभायात्रा में एक विशेष दृश्य तब देखने को मिला जब एक कुत्ता शुरू से अंत तक सत्संगियों के साथ चलते हुए श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण बना। प्रभातफेरी के बाद सत्संग मंदिर परिसर में स्तुति-विनती, सद्ग्रंथ पाठ और पूज्य धीरेन्द्र बाबा व पूज्य रमेश बाबा के प्रवचनों का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी के जीवन, साधना और आध्यात्मिक शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। गुरुदेव को पुष्पांजलि अर्पण और आरती के बाद ट्रस्टी श्री विजय प्रसाद साह एवं उनके परिजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया। अपराह्न 3 बजे से पुनः स्तुति-विनती, ध्यान, सद्ग्रंथ पाठ, प्रवचन और आरती के साथ दिनभर का यह आयोजन अत्यंत भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मंदिर ट्रस्ट के पवन कुमार पोद्दार, पूज्य जगदेव बाबा, अखिलेश मंडल, अशोक कुमार आलोक, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, शंभूनाथ ठाकुर, शशिकला देवी, संतलाल शरणागत, ललिता केडिया समेत अनेक ट्रस्टी और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि पूर्णिया में आध्यात्मिक एकता और सेवा भाव का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया।