PURNEA NEWS
पूर्णिया

PURNEA NEWS: मीरगंज में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश

पूर्णिया: PURNEA NEWS मीरगंज थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मीरगंज थानाध्यक्ष ने की। इस बैठक में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और शांति समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

थानाध्यक्ष ने विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात रखने, लगातार पेट्रोलिंग करने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों की तुरंत सूचना देने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने के साथ व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन्स को आपत्तिजनक पोस्ट रोकने के लिए चेतावनी भी दी। सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और एकता तथा भाईचारे का संदेश देते हुए शांति से त्योहार मनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *