पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNEA NEWS सरसी थाना के डाटा ऑपरेटर ललित कुमार के मौत से भवानीपुर के लोग भी अचंभित बने हुए हैं। दरअसल सरसी थाना से पूर्व ललित कुमार भवानीपुर थाना में ही पदस्थापित थे। कुछ महीने पूर्व ही ललित कुमार का ट्रांसफर भवानीपुर से सरसी थाना हुआ था। भवानीपुर थाना में अपने कार्यकाल के दौरान ललित कुमार थाना के कर्मियों सहित भवानीपुर प्रखंड के लोगों के दिलो में अपनी अलग छाप छोड़ गए थे।
काफी मृदुभासी एवं मिलनसार ललित कुमार अपने अच्छे व्यवहार से भवानीपुर के लोगों के काफी प्रिय बने हुए थे। भवानीपुर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, करमनचक निवासी सुजीत कुमार सिंह, केमई निवासी प्रेम कुमार सिंह , बाजार निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि ललित कुमार काफी नेकदिल इंसान थे। सबों ने ललित कुमार के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
वहीं भवानीपुर प्रखंड के लोगों ने ललित कुमार के मौत को हत्या बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग बरिय अधिकारियों से किया है। धमदाहा के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार उर्फ शम्भू मंडल ने कहा कि जिस प्रकार से मृतक ललित कुमार के शरीर पर जख्मों के निशान बने हुए हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि उनकी निर्मम हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया था। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ललित कुमार की हत्या हुई है और इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेवार है। उन्होंने ललित कुमार के हत्या की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग किया है।