पूर्णिया

PURNEA NEWS : भवानीपुर प्रखंड कार्यालय में सिर्फ एक चापाकल से प्यास बुझाते हैं लोग, सहायता के लिए लगाया गया आरओ फ्रीजर चार महीने से खराब

PURNEA NEWS /आनंद यादुका  :  प्रचंड गर्मी के बीच अपने काम से प्रखंड सह अंचल कार्यालय आनेवाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । आरटीपीएस , जमीन के कागजातों, ब्लॉक के काम से आनेवाले एवं आधार कार्ड बनवाने आये लोगों को इस प्रचंड गर्मी के वजह से काफी ज्यादा दिक्कतें उठानी पर रही है । अंचल सह प्रखंड कार्यालय में आनेवाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अपने काम से आनेवाले लोग या तो अंचल गार्ड के रूम के आगे पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठते है । या फिर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में लगे आम के छांव में समय गुजारते हैं ।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में मात्र एक चापाकल चालू :- चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच प्रखंड सह अंचल कार्यालय अपने काम से आनेवाले लोगों को पानी पीने के लिए सिर्फ एक चापाकल चालू है । जबकि मनरेगा कार्यालय के सामने लगाया गया चापाकल लगाने के समय से ही खराब बना हुआ है । वहीं गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पीने के लिए लगाया गया आरओ फ्रीजर पिछले चार महीने से खराब पड़ा हुआ है । आश्चर्य तो इस बात का है कि अंचल गार्ड के रूम के बगल में खराब पड़े आरओ फ्रीजर को ठीक कराने के लिए ना तो अंचल गार्ड के द्वारा कभी अधिकारियों से कहा गया और न ही इस तरफ अधिकारियों ने उचित ध्यान दिया । अंचल के काम से आये भंगड़ा निवासी मो० चाँद रजा, ब्रह्मज्ञानी निवासी गौरव कुमार ठाकुर, जाबे निवासी मो० इमाम अख्तर आदि ने बताया कि पानी पीने की उचित व्यवस्था नहीं होने से वह लोग बोतल वाला पानी खरीदकर पीने को मजबूर होते हैं ।

बोले अधिकारी :- इस बावत भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरओ फ्रीजर खराब होने की जानकारी उन्हें नहीं थी । उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर आरओ फ्रीजर को ठीक करा दिया जायेगा । बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड सह अंचल के काम से आनेवाले लोगो को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *