PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह : वफ बचाओ, संविधान बचाओ को लेकर मुस्लिम लगातार मुखर होते चले जा रहे हैं तथा जगह-जगह वे अपनी सभा करते चले जा रहे हैं । इसके लिए उनके द्वारा भवानीपुर के शहीदगंज में वफ बचाओ, संविधान बचाओ को लेकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा एक आमसभा का आयोजन किया गया । इस सभा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अनवर आलम नेतृत्व कर रहे थे । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वफ बोर्ड में जो सुधार किया गया है, वह इंसानियत को झंझोर देनेवाला है । वक्त है, सभी लोग एकजुट हो जाएं, सरकार वफ बोर्ड के माध्यम से मुस्लिमों के अधिकार छिनने का प्रयास कर रही है तथा सीधा-सीधा संविधान को खत्म करना चाह रही है । सौभाग्य है कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है तथा तनकर इसका विरोध कर रहा है । इसलिए सभी लोग वफ बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ एकजुट हों, ताकि वफ बोर्ड बच सके । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो आफताब आलम, जिला प्रधानसचिव मो अजहरउदीन, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष डाॅ जमशेद आलम, जिला उपाध्यक्ष मो ऐहसान आलम, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष मो अंजारूल हक, जिला महासचिव मो हारूण रसीद, मो नसीम, जिला परिषद सदस्य रानी भारती, मो तौहीद, मौलाना मो मजहर सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।