पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया जिला कांग्रेस आई.टी. सेल का गठन और कार्यालय उद्घाटन: डिजिटल मोर्चे पर विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब

PURNEA NEWS : पूर्णिया जिला कांग्रेस कार्यालय (गोकुल कृष्ण आश्रम) में 3 मई, 2025 को जिला कांग्रेस आई.टी. सेल के वार रूम का उद्घाटन किया गया। जिला अध्यक्ष एजाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्णिया जिला कांग्रेस आई.टी. सेल का विधिवत गठन हुआ, जिसका उद्देश्य डिजिटल मंचों पर पार्टी की मौजूदगी को संगठित, प्रभावशाली और आक्रामक बनाना है। यह कदम कांग्रेस की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब दिया जाएगा।

एजाज अहमद ने कहा कि आई.टी. सेल कांग्रेस के विचारों, योजनाओं और विकासोन्मुखी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेल का लक्ष्य न केवल कार्यकर्ताओं को डिजिटल रूप से संगठित करना है, बल्कि विपक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे प्रचार, ट्रोलिंग और भ्रामक पोस्ट का सशक्त जवाब देना भी है। सेल स्ट्रैटेजिक फैक्ट-चेकिंग, प्रभावशाली कंटेंट निर्माण और गलत सूचनाओं का पर्दाफाश करने पर ध्यान देगी, ताकि जनता तक सच्चाई पहुंचे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहल पूर्णिया में कांग्रेस को नई ऊर्जा और आधुनिक तकनीक के साथ सशक्त बनाएगी।

आई.टी. सेल के तहत पूर्णिया जिले की सभी विधानसभाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो डिजिटल अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूत करेंगे। नियुक्त प्रभारी इस प्रकार हैं:

  • मनीष सिंह – पूर्णिया विधानसभा
  • इफ्तखार आलम – बायसी विधानसभा
  • अफरोज अंसारी – बायसी एवं अमौर संयुक्त प्रभारी
  • अमानत करीम – कस्बा विधानसभा
  • राहिद आलम – धमदाहा विधानसभा
  • अजमेर करीम – बनमनखी विधानसभा
  • नीरज यादव – रूपौली विधानसभा
  • मोहम्मद तूफान – अमौर विधानसभा

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पहल को ऐतिहासिक बताया, जो पूर्णिया में कांग्रेस की डिजिटल उपस्थिति को नया आयाम देगी। एजाज अहमद ने कहा कि आई.टी. सेल का उद्देश्य केवल प्रचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक जागरूक और प्रेरक राजनीतिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का मंच बनेगा। यह सेल नई सोच, युवा ऊर्जा और तकनीक के साथ कांग्रेस को पूर्णिया में और मजबूत करेगी, ताकि विपक्ष के हर झूठ का जवाब तथ्यों और प्रभावशाली संदेशों के साथ दिया जा सके।

पूर्णिया जिला कांग्रेस इस पहल के जरिए न केवल अपनी आवाज को बुलंद कर रही है, बल्कि डिजिटल युग में राजनीतिक संवाद को और पारदर्शी, जवाबदेह और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *