पूर्णिया

PURNEA NEWS : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बांटे दर्द: पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना और सहायता, बोले- “जनसेवा ही मेरा धर्म”

PURNEA NEWS : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हाल ही में दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर न केवल अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, बल्कि उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। सांसद ने स्पष्ट संदेश दिया कि “दर्द बांटने से कम होता है, और हम इस मुश्किल घड़ी में हमेशा साथ हैं।”

पहली हृदयविदारक घटना धमदाहा प्रखंड के कुकरोन पंचायत अंतर्गत मोगलिया पुंरदाहा गांव की है। यहां श्री खगेन्द्र दास के पुत्र की एक डीजे गाड़ी से हुए भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार और गांव सदमे में है। सांसद पप्पू यादव तुरंत मृतक के आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं।

इसी दुर्घटना में घायल हुए तीन मासूम बच्चे — दिव्यांशु (9), रौशन कुमार (11) और चंदन कुमार (13) — से भी सांसद ने मुलाकात की। ये बच्चे क्रमशः बबलू दास, हीरालाल दास और नरेश दास के पुत्र हैं। सांसद ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों को हर संभव चिकित्सीय सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इलाज के लिए कहीं भी — राज्य या देश में — ले जाना पड़े, तो वे उसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने अपनी ओर से ₹20,000 की तत्काल आर्थिक मदद प्रदान करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि इस संकट की घड़ी में हम इन परिवारों के लिए एक छोटा-सा सहारा बन सकें।

दूसरी दुखद घटना के.नगर प्रखंड अंतर्गत गोआसी पंचायत के विषहरिया गांव में हुई, जहां श्री विनोद यादव के 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की करंट लगने से मौके पर ही असामयिक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने एक युवा जीवन को असमय समाप्त कर दिया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सांसद पप्पू यादव मृतक के घर पहुंचे और उनके माता-पिता सहित परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा, “श्रवण की असामयिक मृत्यु पूरे समाज की क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। ऐसे समय में पीड़ितों का हाथ थामना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर सांसद के साथ उनके प्रतिनिधि अफरोज आलम, राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, सुनील राय, मो. सोयेब, ई. सुनील यादव, मंटू यादव, सुडु यादव और सुमित यादव सहित कई अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यह दौरा सांसद की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *