PURNEA NEWS
पूर्णिया

PURNEA NEWS: पूर्णियाँ एसपी ने भवानीपुर प्रखंड के तीनों थाना का किया दौड़ा, दिए दिशा निर्देश

पूर्णियाँ, आनंद यादुका: PURNEA NEWS पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय शर्मा रविवार की देर संध्या भवानीपुर प्रखंड के तीनों थाना क्रमशः अकबरपुर, बलिया एवं भवानीपुर थाना का दौड़ा किये। इस दौरान एसपी श्री शर्मा अकबरपुर थाना में मुकदमा से संबंधित पुराने केसों का रिव्यु भी किये। रविवार की देर संध्या एसपी के अचानक थाना पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया था। केस के रिव्यु के दौरान एसपी श्री शर्मा ने अकबरपुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार राज को पुराने लंबित कांडों का जल्द निपटारा करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने , शराब तस्करों पर नकेल कसने संबंधित कई आवश्यक निर्देश देने का काम किया।

अकबरपुर से केस रिव्यु के उपरांत एसपी श्री शर्मा बलिया थाना पहुंचे। कम समय बलिया थाना में रुककर एसपी श्री शर्मा बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार को भी मधेपुरा जिले से लगनेवाली सीमा पर पुलिस गश्त तेज करने और शराब कारोबारियों पर शख्त नजर रखने का निर्देश दिए। इसके बाद एसपी श्री शर्मा देर लगभग दस बजे भवानीपुर थाना पहुंचे। भवानीपुर थाना पहुंचने के बाद एसपी श्री शर्मा ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को केस संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश देने का काम किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *