PURNEA NEWS/पूर्णियाँ पुलिस ने किया शातिर अपराधी अशोक महलदार को गिरफ्तार, बरामद किया देशी कट्टा
PURNEA NEWS/पूर्णियाँ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त अशोक महलदार को गिरफ्तार किया है। 10 फरवरी 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पोखरिया स्थित महिला मित्र के घर के पास घुम रहे अशोक महलदार को देखा और उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाना पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है।