PURNEA NEWS | जलजमाव से मिलेगी राहत, नगर विकास के लिए विधायक खेमका ने दिए कड़े निर्देश

PURNEA NEWS | शहर में हो रही लगातार बारिश और जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक विजय खेमका ने नगर निगम और संबंधित एजेंसियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को आदेश दिया कि नगर निगम द्वारा खरीदे गए दर्जन भर से अधिक पंपसेट्स के माध्यम से शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित की जाए। विधायक ने कहा कि नाले की सफाई, कचरा उठाव, फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्यों को नगर निगम और एनजीओ के माध्यम से सक्रिय रूप से लागू किया जाए। इसके साथ ही एनजीओ की मनमानी पर रोक लगाने और वार्ड पार्षदों को उनके क्षेत्रफल के अनुसार पर्याप्त मानवबल उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल बुडको द्वारा 5 बड़े नालों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। जल्द ही स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम योजना के तहत प्राप्त राशि से अन्य नालों का निर्माण कर उन्हें मुख्य नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल सके।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के अंतर्गत 25 सड़कों के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए PWD द्वारा तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का सर्वे किया गया है। वहीं जनता चौक रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण को रेलवे विभाग से स्वीकृति भी मिल चुकी है। विधायक खेमका ने कहा, “पूर्णिया को सुविधायुक्त और विकसित बनाना मेरा संकल्प है। एनडीए सरकार में शहर ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और यह क्रम जारी रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *