Purnea News : रानीपतरा सर्वोदय आश्रम के गांधी पुस्तकालय सभागार का जीर्णोद्धार शुरू, विधायक खेमका ने किया शिलान्यास
Purnea News : पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत रानीपतरा स्थित ऐतिहासिक सर्वोदय आश्रम में गांधी पुस्तकालय सभागार के जीर्णोद्धार कार्य का आज शिलान्यास किया गया। पूर्णिया के विधायक विजय खेमका ने स्थानीय वरिष्ठजनों और भाजपा बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति में, श्रीफल तोड़कर इस कार्य का शुभारम्भ किया। यह ऐतिहासिक सभागार, जो कभी महात्मा गांधी, विनोबा भावे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश नारायण जैसे महान हस्तियों के आगमन का साक्षी रहा है, विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में था। स्थानीय ग्रामीणों और सर्वोदय आश्रम समिति द्वारा इसकी मरम्मत की लंबे समय से मांग की जा रही थी। जनभावनाओं को देखते हुए विधायक श्री खेमका ने अपनी विधायक निधि से लगभग पंद्रह लाख रुपये की राशि की अनुशंसा कर इस महत्वपूर्ण कार्य को प्रारंभ करवाया है।
इस अवसर पर विधायक खेमका ने कहा, “सर्वोदय आश्रम सिर्फ एक भवन नहीं, यह हमारे सामाजिक और वैचारिक धरोहर का केंद्र है। इसका संरक्षण हमारा दायित्व है।” उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आगमन की भूमि रानीपतरा में स्थित सर्वोदय आश्रम और गांधी स्मारक को ‘बापू सर्किट’ से जोड़ने की योजना भी विभाग में प्रक्रियाधीन है। शिलान्यास समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण और विकास के प्रति व्यापक समर्थन दिखा।