PURNEA NEWS पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: आदर्श मध्य विद्यालय, बिरौली बाजार में बिजली कट जाने से गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है, जबकि प्रधान द्वारा बिजली विभाग के कनीय अभियंता से बिजली आपूर्ति की गुहार लगायी है । इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुनीत कुमार ने बताया कि उनके यहां स्मार्ट मीटर लगी हुई है । इसमें जबतक राशि रहती है, तबतक चलती रहती है, जैसे ही राशि खत्म हो जाती है, वैसे ही यह बिजली स्वतः कट जाती है । इसको लेकर उन्होंने बिजली विभाग के कनीय अभियंता से गुहार लगायी है तथा जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है । उन्होंने लिखित आवेदन में लिखा है कि बिजली विभाग शिक्षा विभाग से बकाया राशि लेकर, जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करे। उनहोंने कहा कि इससे पानी एवं मध्याहन भोजन प्रभावित हुआ है, जिससे बच्चे काफी परेशानी में गुजर रहे हैं ।