PURNEA NEWS : सहायक शिक्षक का दर्जा,सेवा निरंतरता, प्रोन्नति एवं पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष जारी- पवन कुमार जायसवाल.
PURNEA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली की दूसरी बैठक टीकापट्टी जोन के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय, टीकापट्टी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार तथा संचालन सचिव शम्स तबरेज ने किया। बैठक में शिक्षकों का हौसला अफजाई करने पहुंचे मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को राज्य सरकार सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्य कर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त ।है जबकि संघ लगातार सभी शिक्षकों को एकीकृत कर सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए 9300 से 34800 का पूर्ण वेतनमान ,राज्य कमी का सभी सुविधा देने की मांग निरंतर करते आ रहे हैं। संघ ने सा क्षमता परीक्षा का विरोध नहीं बल्कि उनके नीति का विरोध कर रहे थे। परंतु सरकार ने सक्षमता परीक्षा लाकर जो नीति लाई है। या फिर जो नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं। उन्हें सेवा निरंतरता ,वह प्रौन्नति को लेकर चिंतित है। इस हेतु शिक्षा व्यवस्था में नियोजित, विशिष्ट एवं विद्यालय अध्यापकों का नामांकन एकीकृत कर सहायक शिक्षक बनाते हुए सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बीपीएससी शिक्षक जो पूर्व से नियोजित थे उनको एवं विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ। कालबद्ध प्रोन्नोति, स्नातक ग्रेड में प्रौन्नति, बीपीएससी शिक्षकों को सेवा पुस्तिका संधारण एवं वार्षिक वेतन वृद्धि ,शनिवार को हाफ डे, पुरानी पेंशन आदि को लेकर शिक्षकों की गोलबंदी की जा रही है। तथा आने वाले विधानसभा बजटीय सत्र के दौरान जुलाई 2025 विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन होगा। वहीं प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ,सचिव शम्स तबरेज एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने संयुक्त रूप से कहा प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षकों को एकजुट करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर बैठक की जा रही है जिसमें काफी संख्या में शिक्षक भाग ले रहे हैं। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श की गई। बैठक में मुख्य रूप से नीरज कुमार, विकास कुमार, शम्स तबरेज, जयशंकर सुमन नीरज कुमार सिंह ,निरंजन यादव, राकेश चौधरी कुंदन भारती, संजय पासवान, प्रमोद, दुर्गेश कुमार, शंकु कुमार ,सीमा कुमारी, संजीव कुमार ,दिनेश दिनकर, निवास यादव अखिलेश मंडल, नित्यानंद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी ।अंत में विद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। ।