PURNEA NEWS : पर्यवेक्षण गृह पूर्णिया में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को किशोर न्याय परिषद ने मंगलवार को सम्मानित किया, जिसमें प्रधान दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने सुमित भारती (मध्य विद्यालय कमलपुर, डगरुआ), अनुपम कुमार (उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवार, बैसा), मो. अफजल आलम (मध्य विद्यालय शेखपुरा, भवानीपुर), प्रवीण कुमार (मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर बिशहरिया, बी. कोठी), कुमारी किरण (उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालोपारा, बैसा) और अभिजीत कुमार (उत्क्रमित उच्च विद्यालय नंदनिया, बैसा) को सम्मान पत्र सौंपा; यह सम्मान विधि विवादित किशोरों को शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और समाज में जिम्मेदार नागरिक बनाने के उनके प्रयासों के लिए दिया गया, जिसके चलते हर साल बच्चे मैट्रिक-इंटर परीक्षा पास कर रहे हैं, जिसमें इस साल एक किशोर ने इंटर द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया, और अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने इसे शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम बताया।
PURNEA NEWS : पर्यवेक्षण गृह के शिक्षकों को किशोर न्याय परिषद ने किया सम्मानित

Leave a Reply