PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह : विधानसभा क्षेत्र के दिबरा गांव के बारातियों की सडक दुर्घटना में मौत, उनके दिल को दहला दिया है । अपने क्षेत्र में ऐसी घटना पहली बार सुने हैं । सरकार को चाहिए कि वह सभी मृतक के स्वजनों को आपदा के तहत मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें, ताकि उनके इस भीशण दर्द पर मरहम लग सके । उक्त बातें विधायक शंकर सिंह ने पटना से ही मोबाइल पर दुख व्यक्त करते हुए कही । उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दूर्भाग्य है कि वे इस दुख की घडी में जनता भगवान के साथ नहीं हैं तथा वे पटना आ गए हैं । जिस प्रकार घटना घटी है, उन्होंने कभी जीवन में ऐसी कल्पना नहीं की थी । उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए, सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है । साथही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे इस भयानक हादसे में मारे गए, जनता भगवान को आपदा के तहत मुआवजा तो तत्काल प्रभाव से दें ही, साथ ही उनके दर्द पर मरहम लगाने के लिए वे सभी मृतकों के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दें । हादसे में मारे गए सभी गरीब परिवार के कमाने-खानेवाले युवक ही थे । साथही उन्होंने कोशकीपुर के ग्रामीणों को भी इस दुख की घडी में संतावना दी है ।