PURNEA NEWS : महिला संवाद कार्यक्रम से सरकार तक पहुंच रही ग्रामीण महिलाओं की आवाज़, संकुल संघ के लिए बड़े कार्यालय की उठी मांग
PURNEA NEWS : महिला सशक्तीकरण को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से शुरू हुआ ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम राज्य भर में गहराई से अपनी जड़ें जमा रहा है। 18 अप्रैल से आरंभ हुआ यह विशेष अभियान अब तक 1,071 ग्राम संगठनों तक पहुंच चुका है और 2 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाएं इसकी सहभागी बन चुकी हैं। इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार न केवल अपनी योजनाओं की पहुंच और प्रभाव का मूल्यांकन कर रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर महिलाओं की आकांक्षाओं और सुझावों को भी गंभीरता से ले रही है।
कार्यक्रम में संवाद रथों के माध्यम से महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, साथ ही उन्हें मंच मिल रहा है जहां वे अपनी सफलताएं और समस्याएं साझा कर रही हैं। बनमनखी प्रखंड के धरहरा पंचायत की उषा देवी ने जहां जीविका भवन की सराहना की, वहीं उन्होंने संकुल संघ स्तर पर एक बड़े कार्यालय की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया। उनका कहना था कि 5 हजार से अधिक जीविका दीदियों के लिए मौजूदा भवन अपर्याप्त है और सरकार को एक बड़ा, प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपयोगी भवन उपलब्ध कराना चाहिए।
इसी प्रकार, भवानीपुर के महिला संवाद कार्यक्रम में एक महिला ने व्यवसाय के लिए 1% ब्याज पर 1 लाख रुपये ऋण की मांग रखी, जिससे स्पष्ट होता है कि महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनने को लेकर गंभीर हैं। अब तक इस अभियान के तहत 31,890 आकांक्षाएं दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से कुछ सरकारी योजनाओं में समावेश की मांग हैं, तो कुछ नई नीतिगत पहलों की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।
आज सुगौली, बरहरा कोठी, कसबा, बायसी, धमदाहा, अमौर, बैसा समेत कुल 42 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पहल महिलाओं को न केवल सशक्त बना रही है, बल्कि उनकी आवाज़ को नीति-निर्धारण तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रही है।