PURNEA NEWS : स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि : समावेशी और आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा को किया याद
PURNEA NEWS : भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ वक्ताओं ने उन्हें एक दूरदर्शी नेता, नवाचार के प्रेरक और आधुनिक भारत के शिल्पी के रूप में याद किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी जी ने एक समावेशी, सशक्त और आधुनिक भारत का जो स्वप्न देखा था, उसके लिए उन्होंने कई निर्णायक कदम उठाए—चाहे वह सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति हो, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाना हो या युवाओं को नई दिशा देना हो।
उनकी सोच और कार्यशैली ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार किया और करोड़ों लोगों के जीवन में नई संभावनाओं का संचार किया। आज भी उनकी दूरदर्शिता, साहस और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, दिनकर स्नेही, लाल मोहन चौधरी, मजहरुल बारी, सेख सद्दाम अली खान, करण यादव, शहनवाज आलम, मो. दानिश, नीरज यादव, मुन्नी उरांव, सुबोध यादव, राम बहादुर यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने राजीव गांधी जी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।