PURNEA NEWS ; प्रशासनिक विफलता पर ग्रामीणों का आक्रोश, पंचायत सरकार भवन की जमीन पर विवाद बढ़ा
PURNEA NEWS / अभय कुमार सिंह, रूपौली, 24 जनवरी 2025 ; टीकापट्टी थाना क्षेत्र के नयी नंदगोला गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन की जमीन को अतिक्रमित किये जाने तथा अभी तक उसपर कोई फैसला नहीं आने से ग्रामीण उग्र हो गए हैं तथा इसे प्रशासनिक विफलता करार देते हुए, प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवायी का आरोप लगा रहे हैं । इसके लिए उनके द्वारा आरक्षी अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया है । इस पंचायत सरकार भवन की जमीन को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित कर लिये जाने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि अतिक्रमण किये हुए व्यक्ति का कहना है कि यह उसकी जमीन है । जिससे भवन बनाने में परेशानी हो रही है । साथही इसको लेकर खूनी संघर्ष भी 2 जनवरी को हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । इनमें से वार्ड सदस्य अबोध पासवान की पत्नी सहित अन्य दो व्यक्ति अभी भी जीवन-मौत से संघर्ष कर रहे हैं । यद्यपि थानाध्यक्ष अमित कुमार शुक्रवार को इस मामले को खत्म करने के उदेश्य से ग्रामीणों के साथ बैठक भी की, परंतु ग्रामीण बस एक ही बात का रट लगाए थे कि पंचायत सरकार की भवन की जमीन को खाली करवाया जाए तथा पुलिस एक पक्षीय काम नहीं करे । गांव के अलग-अलग लोग खूनी – संघर्ष में घायल हुए थे, परंतु उनके द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तथा पक्षपात किया गया है । सभी नामजद दोषियों केा गिरफतार करे । अंततः मामला अनसूलझा ही रह गया है तथा लोगों में काफी आका्रेश है । अगर समय रहते इस विवाद को खत्म नहीं किया गया, तो निश्चित ही निकट भविष्य में बडी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है ।
वे पंचायत सरकार भवन निर्माण की दिशा में ग्रामीणों के साथ बैठक किये थे । उन्हें आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द इस विवाद को खत्म कर लिया जाएगा । वे किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रहे हैं ।
अमित कुमार, थानाध्यक्ष, टीकापट्टी थाना: वह जमीन विवाद को सुलझाने के लिए लगातार ग्रामीणों के साथ बैठकें कर रही हैं, उनके सामने मामला सुलझ जाता है, परंतु उनके जाते ही मामला फिर अटक जा रहा है । वह फिर शनिवार को ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगी ।
शिवानी सुरभि, अंचलाधिकारी, रूपौली