PURNEA NEWS : पूर्णिया में जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के प्रभावी संचालन पर जोर
PURNEA NEWS : पूर्णिया समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य फोकस डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला ग्राम संवाद कार्यक्रम की प्रगति और प्रभावी संचालन पर रहा।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन शिविरों का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकार की प्रमुख योजनाओं से लाभान्वित करना है।
जिलाधिकारी ने दिए ये प्रमुख निर्देश:
-
हर बुधवार और शनिवार को अनिवार्य रूप से शिविरों का आयोजन हो।
-
सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं के लिए आवेदन पहले से प्राप्त कर लें और शिविर से पूर्व उनका निष्पादन करें।
-
छूटे हुए लाभुकों के आवेदन शिविर में लिए जाएं और यथासंभव ऑन-द-स्पॉट समाधान सुनिश्चित किया जाए।
-
सभी संबंधित अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
-
महिला संवाद कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कर महिलाओं की अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
22 प्रमुख योजनाओं पर रहेगा फोकस:
शिविरों में राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वास्थ्य सेवा, जल-नल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन सहित 22 योजनाओं को शामिल किया गया है। इन योजनाओं का लाभ महादलित और आदिवासी टोलों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता बताई गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन आवेदनों का निष्पादन हो चुका है, उनका वितरण संबंधित विकास मित्रों के माध्यम से लाभुकों को समय पर कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैंकों के शाखा प्रबंधकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ उपसमाहर्ता (बैंकिंग) को निर्देशित किया गया।