PURNEA NEWS ; नहर से मिली महिला की लाश! पति के इशारे पर….

PURNEA NEWS ; पूर्णियां जिले के सरसी थाना क्षेत्र में बुढ़िया धनकट्टा नहर से एक महिला की लाश बरामद होने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच में खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति के इशारे पर उसके देवर ने की थी।गत 27 जनवरी को सरसी थाना क्षेत्र की बुढ़िया धनकट्टा नहर से 28 वर्षीय चुनचुन कुमारी की लाश मिली थी। मृतका अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रहरिया गांव निवासी किशुनदेव यादव की पुत्री थी। पूर्णियां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव और अपर थानाध्यक्ष आयूष राज शामिल थे।

मानवीय, तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच के बाद पुलिस ने मृतका के देवर मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि 20 जनवरी को अपने छोटे भाई राजदीप यादव (मृतका के पति) के कहने पर उसने अपने बहनोई के साथ मिलकर चुनचुन कुमारी की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख नहर से मृतका का पर्स बरामद किया है। पर्स से आधार कार्ड की छायाप्रति, 237 रुपये नकद और एक पीले धातु की चेन मिली है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon