PURNEA NEWS
पूर्णिया

PURNEA NEWS: बनमनखी परियोजना में महिला एवं बाल विकास विभाग का सखी वार्ता आयोजन, पोषण तथा पढ़ाई कार्यक्रम में सेविकाओं ने लिया सक्रिय भाग

पूर्णिया: PURNEA NEWS महिला एवं बाल विकास विभाग, बिहार के तत्वावधान में बनमनखी परियोजना में सेविकाओं के चल रहे पोषण और पढ़ाई कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा सखी वार्ता का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री विजय कुमार के साथ केश वर्कर कुसुम कुमारी, कार्यपालक सहायक, प्रखंड समन्वयक श्री नितेश कुमार, महिला पर्यवेक्षक मनीषा कुमारी, साधना कुमारी, अनुपमा कुमारी और नूतन सिन्हा सहित अनेक सेविकाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर, 181 हेल्पलाइन, और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी अन्य योजनाओं की व्यापक जानकारी प्रदान की गई। सखी वार्ता के माध्यम से सेविकाओं को न केवल पोषण व पढ़ाई से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया गया, बल्कि महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा तथा कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी जागरूक किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि सेविकाओं की भूमिका ग्रामीण महिला और बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने में अहम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे योजनाओं का सही से लाभ सुनिश्चित करें और ग्राम स्तर पर महिलाओं व बच्चों की भलाई के लिए निरंतर काम करें।

इस आयोजन से संबंधित सभी पदाधिकारियों और सेविकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई और आगे भी ऐसे संवादात्मक सत्र नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और बाल विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *