पूर्णिया के विद्यार्थियों का कमाल — इंटैक नेशनल हेरिटेज क्विज़ में प्रथम स्थान

पूर्णिया: पटना के बुद्ध स्मृति पार्क संग्रहालय सभागार में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) बिहार एवं इंटैक पटना चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय इंटैक नेशनल हेरिटेज क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न चैप्टरों — पूर्णिया, पटना, गया, भागलपुर और नवादा — की कुल नौ टीमें शामिल हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध शिक्षाविद् और क्विज़ मास्टर श्री अतुल प्रियदर्शी ने किया, जिन्होंने इतिहास, संस्कृति, कला और धरोहर पर आधारित सवालों से प्रतिभागियों की जानकारी और त्वरित सोच की परख की।

इस प्रतिष्ठित क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल (VVRS) की टीम — सबल कुमार और दर्शील — ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अब यह विजेता टीम बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में करेगी।

द्वितीय स्थान पटना चैप्टर और सेंट कैरेंस हाई स्कूल की टीम — अर्णव प्रकाश और जयेश राणा — को मिला, जबकि तृतीय स्थान भी पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार स्कूल के छात्रों प्रेम चौधरी और अक्षत भारद्वाज की टीम ने प्राप्त किया।

पूर्णिया चैप्टर के सह-संयोजक डॉ. रमन ने बताया कि “विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल की टीमें लगातार चार वर्षों — 2022, 2023, 2024 और 2025 — से इंटैक हेरिटेज क्विज़ के सिटी लेवल में विजेता रही हैं। वर्ष 2022 में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान, जबकि 2023 और 2024 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया था। इस बार राज्य स्तर पर दोनों टीमों का शीर्ष तीन में शामिल होना ऐतिहासिक उपलब्धि है।”

पूर्णिया चैप्टर के संयोजक एवं विद्यालय सचिव राजेश चंद्र मिश्र ने इस उल्लेखनीय सफलता पर दोनों विजेता टीमों और विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा — “यह सफलता पूर्णिया के विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरे लगाव का परिणाम है। हमारे छात्रों ने यह साबित किया है कि छोटे शहरों के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”

विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल ने कहा — “यह जीत सिर्फ दो टीमों की नहीं, बल्कि पूरे विद्या विहार परिवार की जीत है। जब हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय मंच पर बिहार और पूर्णिया का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह हमारे शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम होता है।”

विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन ने भी छात्रों और मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा — “इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें भारत की समृद्ध विरासत, इतिहास और संस्कृति से जोड़ती हैं। विद्या विहार के छात्र हर साल इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर रहे हैं कि लगन और अनुशासन सफलता की कुंजी है।”

कार्यक्रम के अंत में बिहार इंटैक एवं पटना चैप्टर के संयोजक भैरव लाल दास, सह-संयोजक डॉ. शिव कुमार मिश्र, पूर्णिया चैप्टर के सह-संयोजक डॉ. रमन, नवादा चैप्टर के बच्चन कुमार पांडेय सहित कई अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के समापन पर यह घोषणा भी की गई कि आगामी राष्ट्रीय स्तर की इंटैक हेरिटेज क्विज़ का आयोजन अगले महीने दिल्ली में होगा, जहाँ बिहार की विजेता टीम सबल कुमार और दर्शील राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर