Purnia Breaking
पूर्णिया

Purnia Breaking: किसी स्मैक तस्कर को नहीं छोड़ेंगे: एसपी …

पूर्णियाँ: Purnia Breaking पूर्णियाँ जिले में नशा मुक्त करने के लिए पुलिस ने एक और धमाकेदार कदम उठाया है। विगत 16 मार्च 2025 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के बाद जिले की पुलिस ने एक शानदार अभियान चलाया। खबर ये थी कि कुछ तस्कर मादक पदार्थ लेकर एनएच-31 बेलौरी पुल के रास्ते पल्सर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत अपनी टीम गठित की और वाहन चेकिंग शुरू कर दी। बेलौरी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ लिया, जो पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे और भागने की कोशिश कर रहे थे।

अंत में तस्करों की तलाशी ली गई और उनके पास से 515 ग्राम स्मैक / ब्राउन सुगर, 14,000 रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों के नाम हैं—रुपक कुमार मेहता (27), कुणाल कृष्ण कुमार राय (34) और अहद (20), जिनमें से दो पूर्णियाँ के हैं और एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इन तीनों को पकड़कर पुलिस ने एक और बड़ा झटका मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को दिया।

इस सफलता को लेकर पूर्णियाँ के पुलिस अधीक्षक (SP) ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी दी। SP ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है, जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “हम किसी भी तस्कर को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह किसी भी इलाके का हो। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि पूर्णियाँ को नशा मुक्त बनाएंगे।”

Purnia Breaking

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में उन्होंने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद छापेमारी जारी है। संकल्प हमारा के तहत पुलिस ने यह संदेश भी दिया कि पूर्णियाँ में अब मादक पदार्थ तस्करों का कोई स्थान नहीं है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी जीत तो थी ही, साथ ही ये एक चेतावनी भी थी उन सभी के लिए जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं। अब देखना ये है कि पुलिस की छापेमारी से और कितनी बड़ी मछलियां पकड़ती है!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *