Purnia Division: अररिया में प्रशासनिक मंथन: आयुक्त राजेश कुमार ने विकास योजनाओं की प्रगति पर जताई सख्ती, अफसरों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Purnia Division: अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार समेत समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर निकाय प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, जीविका और अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने विभागवार रिपोर्ट के आधार पर त्वरित अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए।

सीमा सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस को संयुक्त पेट्रोलिंग और शराबबंदी की कड़ी निगरानी करने के आदेश दिए गए। सिविल डिफेंस के तहत ब्लैक आउट व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट, अस्पताल सुरक्षा और सायरन प्रणाली की स्थापना पर बल दिया गया। महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक 882 संवादों में 2 लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी की समीक्षा करते हुए, योजनाओं से वंचित महिलाओं को तत्काल आच्छादित करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में अंबेडकर समग्र सेवा शिविरों में ऑन द स्पॉट लाभ देने, भूमि सुधार, जमाबंदी और बसेरा अभियान की समीक्षा में भूमिहीनों को भूमि देने की प्रक्रिया को गति देने की बात कही गई।

Purnia Division

सरकारी कार्यालयों के स्वच्छता, रंग-रोगन और फाइल प्रबंधन को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर अफवाहों और सामाजिक समरसता विरोधी पोस्टों पर विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए गए। इसके अतिरिक्त राजस्व, पुलिस, अग्निशमन, प्रधानमंत्री आवास योजना, न्यायालय के आदेशों का अनुपालन, पथ निर्माण समेत सभी विभागीय लंबित कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। अंत में आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने की अपील की।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर