पूर्णिया

PURNIA NEWS :बरारी विधायक से मिले रूपौली के जदयू नेता, विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

PURNIA NEWS/अभय कुमार सींह :  प्रखंड के वरीय जदयू नेता विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर बरारी के जदयू विधायक विजय कुमार सिंह से मिले तथा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया । विधायक ने उन्हें आवश्वासन दिया कि वे उनके जो भी बन पडेगा, वे जरूर करेंगे । मौके पर जदयू नेता सखीचंद मंडल ने कहा कि पिछले साल डुमरी गांव में कटावरोधक कार्य किये जा रहे थे, जो अधूरा रह गया । इससे आनेवाली बरसात से पहले इस कटावरोधक कार्य को पूरा करना जरूरी हो गया है । इससे नदी का कटाव गांव की ओर बढता चला आ रहा है, जिससे कई घर उसके निशाने पर आ गए हैं । विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इसके लिए पटना जाकर विभाग से इस संबंध में जरूर बातें करेंगे, ताकि इस कार्य को पूरा किया जा सके ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *