PURNIA NEWS अमौर, 18 जनवरी: अमौर प्रखंड अंतर्गत खरहिया पंचायत, पोठिया गंगेली और विष्णुपुर पंचायत के पंचायत भवनों में बुधवार को एक विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों लीली, राजेश कुमार विश्वास और शगुफ्ता लवली ने की।
मुखिया राजेश कुमार विश्वास ने बताया कि यह ग्रामसभा जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) 2024-25 के तहत आयोजित की गई थी। बैठक में पंचायत के वार्षिक कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न विकास योजनाओं का चयन किया गया।
ग्रामसभा के दौरान पंचायत में चलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन योजनाओं में 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना, साफ-सफाई और शौचालय निर्माण योजना, दिव्यांगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
पंचायत में बेहतर विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई और योजनाओं के चयन में सक्रिय भागीदारी की। इस बैठक में पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा, उर्फ छोटकू झा, इनायत हुसैन और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी ने पंचायत के विकास को गति देने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
Leave a Reply