पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS भाजपा माले ने अपने दिवंगत नेता कामरेड डॉक्टर एस के भारती की 11वीं वर्षी मनाई तथा उन्हें श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रुपौली मुख्यालय स्थित स्मारक स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया एवं पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर उपस्थित भारती जी के पुराने साथी पार्टी एरिया कमेटी सदस्य कामरेड अवधेश शर्मा ने कहा कि भारती जी आज भी हमारे बीच प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। पूरे पूर्णिया जिला सहित सीमांचल में पार्टी को फैलाने मजबूत करने व जनता की लड़ाई को आगे बढ़ाने में उनका मुख्य योगदान रहा है।
वो आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके अधुरे सपने को पूरा करने का आज हम लोग संकल्प लेते हैं। जिला कमेटी सदस्य कामरेड चतुरी पासवान ने कहा भारती जी हमेशा मजदूर, किसानों के सवालों पर संघर्ष करते रहे। वे सामंती सांप्रदायिक, फासीवादी ताकतों के खिलाफ मजबूत लड़ाई के प्रतीक हैं। कुछ दिन उसके साथ काम करने का मौका मिला, उनका बताया हुआ रास्ता, संघर्ष करने की ऊर्जा आज़ भी हमें प्रेरित करते हैं।
इस मौके पर उपस्थित एरिया कमेटी सदस्य कामरेड भगवान शर्मा, कामरेड सृजन कुमार, कामरेड अनुपलाल बेसरा, कामरेड शिवलाल टुडू, कामरेड संगीता देवी, भारती जी के सुपूत्र गौरव भारती, कामरेड बशिष्ठ शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
Leave a Reply