पूर्णिया

PURNIA NEWS : बलदेव उच्च विद्यालय की 27 एकड़ जमीन पर 16 लोगों का अवैध कब्जा, एसडीएम ने उठाया सख्त कदम

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय के 27 एकड़ जमीन पर 16 लोगों के द्वारा बर्षो से अवैध कब्जा किया गया है । बलदेव उच्च विद्यालय के नाम से जमाबंदी में दर्ज खाता संख्या 1289 के अलग अलग खेसरा में 12 एकड़ 3 डिसमिल एवं खाता नंबर 1289 के दूसरे खेसरा में 14 एकड़ 75 डिसमिल जमीन है । कुल 27 एकड़ 5 डिसमिल जमीन पर जाबे पंचायत के बिरसैल गांव के 16 लोगों ने बर्षो पूर्व से अपना अवैध कब्जा जमा रखा है । मामले को लेकर बलदेव उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान ललित कुमार के द्वारा भवानीपुर सीओ और धमदाहा एसडीएम को आवेदन दिया गया था ।

विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार ने सख्त कदम उठाया है । धमदाहा एसडीएम श्री कुमार के द्वारा अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजकर अपना साक्ष्य एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने का सख्त आदेश दिया है । धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के सख्त आदेश दिए गए हैं । उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ससमय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में सभी अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जमीन से बहुत जल्द हटाया जायेगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *