PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत पासवान टोला से भवानीपुर पुलिस ने 200 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है । गुप्त सूचना के आधार पर किये गए छापेमारी के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप का कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पासवान टोला में योगेंद्र गुप्ता का पुत्र मिठ्ठू गुप्ता एवं उसकी बुआ करुणा देवी अवैध रूप से कोडीन युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का कारोबार करता है ।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में कार्यरत सअनी बिनोद कुमार को सदलबल के साथ छापेमारी के लिए भेजने का काम किया । पुलिस को देखते ही दोनों कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले । छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों के घरों की तलाशी के दौरान अलग-अलग कमरों से 200 बोतल अवैध प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद कफ सिरप को जप्त करते हुए पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जल्द ही इसके कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Leave a Reply