PURNIA NEWS: अमौर में सिलेंडर फटने से आग लगने से 7 परिवारों के घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

PURNIA NEWS

पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर थाना क्षेत्र के मच्छट्टा पंचायत के परसराई वार्ड नंबर 4 में शनिवार संध्या करीब 8:15 बजे एक भीषण आग की घटना घटित हुई, जिसमें सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप लिया कि सात परिवारों के घर जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार, मो अबू नसर की पत्नी खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर फटने से आग लगी। आग की चपेट में आने से घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, मोटरसाइकिल और 42 हजार रुपये की नकद राशि जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही अमौर पुलिस, दमकल विभाग और सीओ अमौर को दी गई। दमकल गाड़ी ने तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान काफी हो चुका था। पीड़ित परिवारों में मो अबू नसर, रजिया बेगम, नजिया खातून, अब्दुल मतीन, अब्दुल कैयूम, नजराना बेगम और मो कैयूम शामिल हैं।

समाजसेवी और पूर्व विधायक प्रत्याशी नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए। इसके अलावा, वार्ड सदस्य संगीर आलम ने भी अंचल अधिकारी से मांग की कि पीड़ित परिवारों को उचित मदद दी जाए। राजस्व कर्मी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन किया, जिसमें करीब 30 से 40 लाख रुपये के संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *