पूर्णिया

PURNIA NEWS : डॉ० बीआर अम्बेडकर के ऊपर लिखी पुस्तक का हुआ विमोचन

PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के शिवनगर में एक समारोह अयोजिय कर संविधान निर्माता डॉ० बीआर अम्बेडकर के ऊपर लिखी पुस्तक का विमोचन किया गया । सेवा निवृत्त प्रो० कवि इंदुशेखर के द्वारा लिखी पुस्तक ज्योति पुरूष का विमोचन बीएनएमयू के प्रथम लोकपाल डॉ० शिवमुनि यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक संजय कुमार सिंह, बीएनसी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० गिरीश सिंह, शिक्षा विभाग के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राम नरेश भक्त, पूर्व विद्यालय प्रधान मनानंद हर्ष, कुमार सौंदर्य उर्फ राजू सर सहित दर्जनों लोगों की मौजूदगी में किया गया ।

इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार रखे । मौके पर पहुंचे अतिथियों ने पुस्तक के रचयिता प्रो० कवि इंदुशेखर जी को सम्मानित करने का काम भी किया । बताते चलें कि प्रो० कवि इंदुशेखर जी की कई पुस्तकें इसके पूर्व भी प्रकाशित हो चुकी है । इस मौके पर एवीबीपी के नीतीश पासवान, शिक्षक प्रकाश किरण, पूनम केशरी, संजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *