PURNIA NEWS : शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर डॉक्टर एनके यादव से मिला शिष्टमंडल

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एक शिष्ट मंडल विधान परिषद सदस्य डॉक्टर एनके यादव से मिला । राज्य के प्रारंभिक ,माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष को राज्य सरकार सक्षमता परीक्षा लेकर नए किस्म के राज्य कर्मी बनाने की प्रक्रिया अपनाई हुई है ।जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति इस फैसले से नाराज़गी व्याप्त है ।क्योंकि राज्य संघ द्वारा नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान 9300 से 34800 देकर राज्य कर्मी का दर्जा देकर सभी सुविधा देने की मांग निरंतर करते रहे हैं, परंतु सरकार ने सक्षमता परीक्षा के आधार पर राज्य कर्मी बनाने की जो नीति लाई है उसमें दो परीक्षा होने के बावजूद राज्य में लगभग लाखों शिक्षक अभी भी परीक्षा नहीं दिए हैं ।

साथ ही उक्त नीति का विरोध कर रहे हैं। जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं ।वह भी नियोजित शिक्षक अपनी सेवा निरंतरता एवं प्रोन्नति को लेकर चिंतित है। इस हेतु शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों का नामकरण एकीकृत कर सहायक शिक्षक बनाते हुए राज्य कर्मी के सहायक शिक्षकों के भांति वेतनमान व सारी सुविधा देने की जरूरत है। इसलिए राज्य के शिक्षा एवं शिक्षक हित में निम्न समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता ।इन सभी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक की भांति पूर्ण वेतनमान 9300 से 34800 देकर सभी सुविधाओं के साथ राज्य कर्मी का दर्जा दी जाए,कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड में प्रौन्नति, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता, नियोजित शिक्षक जो बीपीएससी शिक्षक बने उनको भी सेवा निरंतरता का लाभ, बीपीएससी शिक्षकों को सेवा पुस्तिका संधारण, शनिवार को हाफ डे सहित 28 सुत्री मांग पत्र सौंपा गया। उन्होंने कहा की जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर आप सबों की जायज मांग से अवगत कराएंगे शिष्टमंडल में रूपेश कुमार ,मलिक कुमार मंडल, मनी जायसवाल, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, स्मिता कुमारी, शंकर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर