PURNIA NEWS: आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख, बेकाबू आग में जलने से एक बच्चे की मौत

PURNIA NEWS

पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज वार्ड 4 में रविवार की रात्रि आग लगने से एक परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। अगलगी की इस घटना में एक मासूम बच्चे की भी जलने से मौत हो गयी। मृतक बच्चा शहीदगंज वार्ड 4 निवासी मो० लजीम का पुत्र मो० असिजम उर्फ अलीजान था। मृतक बच्चे की माँ संजना खातून ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गया हुआ है। उसने बताया कि रविवार की रात्रि वह अपने घर मे मोमबत्ती जलाकर अपने चार बच्चों के साथ सोई हुई थी। देर रात्रि उसके घर मे मोमबत्ती के लौ से अचानक आग पकड़ लिया।

आग लगने के बाद उसके पड़ोसियों के द्वारा हल्ला मचाने के बाद घर मे सोये लोग जगी। संजना खातून ने बताया कि वह किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर अपने तीन बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल पाई। लेकिन उसी घर मे सोया 4 बर्षीय मासूम असिजम उर्फ अलीजान आग के लपटों के बीच फस गया। स्थानीय लोग और पीड़ित परिजन जबतक कुछ करते तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया और आग में जलने से असिजम उर्फ अलीजान की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया गया। सूचना पाकर अग्निशमन कर्मी दमकल लेकर मौके पर पहुंच तो गए लेकिन घटनास्थल तक वाहन जाने लायक रास्ता नहीं होने से दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया।

PURNIA NEWS

घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेती भवानीपुर सीओ ईशा रंजन एवं मौजूद अन्य

स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद पारंपरिक तरीके से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक पीड़ित परिजन के घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया और घर मे सोये बच्चे की आग में जलने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर सोमवार की सुबह भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियां भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर सीओ ईशा रंजन घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों को तत्काल सरकारी स्तर से पॉलीथिन शीट, सूखा राशन सहित अन्य सामान देने का काम किया। सीओ सुश्री रंजन ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि बहुत जल्द पीड़ित परिजनों को सरकारी स्तर से मिलने वाली आपदा सहायता दे दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *