PURNIA NEWS : अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची अद्यतीकरण को लेकर बैठक आयोजित

PURNIA NEWS : अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं एईआरओ के साथ मतदाता सूची अद्यतीकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में 62-पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के अद्यतन कार्यों एवं संबंधित राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक बूथ के लिए नामित किए गए बीएलए की विस्तृत समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील की गई कि मतदाता सूची अद्यतीकरण में उनका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों के लिए अपने-अपने दल से बीएलए को समय पर नामित करने हेतु अनुरोध किया, ताकि मतदाता सूची का शत-प्रतिशत अद्यतीकरण किया जा सके।

बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि संबंधित बीएलओ को बूथों पर 02 घंटे का समय निर्धारित किया जाए। इससे मतदाता सूची में नाम अंकित कराने और अयोग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने में सहूलियत होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, लोजपा, सीपीआई एमएल तथा अन्य संबंधित राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित ईआरओ/एईआरओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *