KATIHAR NEWS : कटिहार जिले में फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 10 फरवरी से प्रारंभ हुए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार जन-जन तक फाइलेरिया निरोधक दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। इस अभियान में शिक्षण संस्थानों से लेकर कारागार तक, सभी स्थानों पर दवा वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
शैक्षणिक संस्थानों में मिल रही है सकारात्मक प्रतिक्रिया
बी.टेक कॉलेज में आयोजित दवा वितरण शिविर में 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोलियों का सेवन किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया के खतरे और नियमित दवा सेवन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। कटिहार सदर प्रखंड के बीबीडीएस संजीव कुमार और पिरामल स्वास्थ्य एबीसी टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कारागार और सुरक्षा बलों तक भी पहुंचा अभियान
एमडीए अभियान की व्यापकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला कारागार केंद्र में 1183, नवोदय विद्यालय में 560 और आईटीबीपी कैम्प कोढ़ा में 540 लोगों को फाइलेरिया निरोधक दवाओं का सेवन कराया गया। इससे स्पष्ट होता है कि अभियान का दायरा समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है।
जागरूकता अभियान से बदल रही है मानसिकता
जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. जे.पी. सिंह के अनुसार, प्रारंभ में कुछ लोगों द्वारा दवा सेवन से इनकार किया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद इन लोगों ने भी दवा सेवन के लिए सहमति दी। 28 फरवरी तक जिले में 78 प्रतिशत से अधिक लोगों को फाइलेरिया निरोधक दवाओं का सेवन कराया जा चुका है।
Leave a Reply