Advertisement

PURNIA NEWS अमौर।कौशल विकास केंद्र में प्रमाण-पत्र वितरण, पूर्व विधायक ने तकनीकी शिक्षा पर दिया जोर

PURNIA NEWS अमौर। प्रखंड क्षेत्र के बडाईदगाह पंचायत अंतर्गत सरवैली स्थित बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत संचालित कौशल विकास केंद्र में सोमवार को प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र और शील्ड का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णिया नवनिर्माण मंच द्वारा आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य में कौशल विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा और तकनीकी दक्षता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के युग में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कुशलता आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि का संदेश

विशिष्ट अतिथि, अमौर थाना की सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी आज हर क्षेत्र में अनिवार्य हो गई है। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करती है और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती है।

केंद्र संचालक ने दी योजनाओं की जानकारी

कौशल विकास केंद्र के संचालक भोला कुशवाहा ने बताया कि आज के समय में तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहार और संवाद कौशल भी आवश्यक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभों से अवगत कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिट्टू कुशवाहा ने की। इस अवसर पर ईख विभाग के पूर्व निदेशक शब्बीर अहमद, कौशल विकास केंद्र संचालक भोला कुशवाहा, बिट्टू कुशवाहा और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

तकनीकी शिक्षा को मिला बढ़ावा

कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी व्यक्त की और बताया कि इस केंद्र से मिली शिक्षा ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है।
कार्यक्रम का समापन तकनीकी शिक्षा के महत्व और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *