PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: अमौर थाना पुलिस ने अवैध डिजिटल निकासी करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में अवैध डिजिटल फिंगरप्रिंट से बैंक खातों से निकासी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पोठिया गांव के शत्रुधन विश्वास के घर में वह और उसके साथी मिलकर डिजिटल फिंगरप्रिंट से अवैध निकासी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, दो काला रंग के मैत्रा डिवाइस, तीन बड़े डेटा केबल, छोटे डेटा केबल और मोबाइल चार्जर बरामद किए गए। इन उपकरणों का इस्तेमाल डिजिटल फिंगरप्रिंट के माध्यम से अवैध रूप से बैंक खातों से पैसे निकालने में किया जा रहा था। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे दूसरे राज्य के आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके विभिन्न बैंक खातों से पैसे निकालते थे। इस तरीके से वे फिनो पेमेंट, मित्रा एप्स जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए अवैध रूप से धन हस्तांतरित करते थे।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शत्रुधन विश्वास (पोठिया), मिथलेश कुमार महलदार (खमेला), राहुल कुमार (डेंगा बरेली), भरत विश्वास (पोठिया) और मो० मुनाजिर (जलकर गांव, जलालगढ़) शामिल हैं। अन्य आरोपी मो० मोजमील और पवन विश्वास अभी फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में और भी जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *