PURNIA NEWS: हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री श्री रविशंकर जी का आगमन, स्किल सेंटर का उद्घाटन और गणेश प्रतिमा स्थापना
पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: PURNIA NEWS बनमनखी प्रखंड के सरसी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी महाराज का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में स्किल सेंटर का उद्घाटन किया और मंदिर प्रांगण में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की। श्री श्री रविशंकर जी महाराज का आगमन सुबह 9:30 बजे हुआ, जहां उन्हें श्रद्धालुओं ने पुष्प बिछाकर अभिवादन किया। मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही वे सर्वप्रथम भगवान हनुमान के मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव के दर्शन किए।
महाराज ने आश्रम की संचालिका साध्वी मुक्ति जी से बातचीत की और आश्रम की व्यवस्था और क्षेत्र के श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वर्गीय शिव मूर्ति तिवारी जी के सुपुत्र कृपानाथ तिवारी से भी मुलाकात की और भेंट स्वरूप पाग स्वीकार किया। अपने संबोधन में श्री श्री रविशंकर जी ने श्रद्धालुओं से कहा कि अपनी सभी परेशानियां मुझसे ले लें और प्रसन्न रहें। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संस्था की पहल की भी बात की।
इस कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या और छप्पन भोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका गार्गी जी, रीमा नारद, अजय नारद, छप्पन भोग प्रभारी रूबी सिंह, सत्संग प्रभारी नीरज पंडित, समाजसेवी अखिलेश सिंह, बब्बू सिंह और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की विधि व्यवस्था अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार और थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र के नेतृत्व में की गई।