PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: अपराधियों की शामत… बैद्यनाथ पाठक वैदिक बने क्राइम ब्रांच प्रभारी

पूर्णिया: PURNIA NEWS  पूर्णिया जिले में अपराधियों के लिए एक बुरी खबर आई है। तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर बैद्यनाथ पाठक वैदिक को अब सीबीटी क्राइम ब्रांच का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को उन्होंने अपना कार्यभार संभालते हुए एक नई जिम्मेदारी का श्रीगणेश किया। बैद्यनाथ पाठक वैदिक का पिछला कार्यकाल भी जिले में प्रभावी रहा है, जहां उन्होंने चंपानगर, भवानीपुर, मीरगंज और केहाट जैसी अहम जगहों पर अपनी सेवा दी।

इसके अतिरिक्त, रेल पुलिस में जीआरपी थानाध्यक्ष और सदर सर्किल इंस्पेक्टर के तौर पर भी उन्होंने गहरी छाप छोड़ी थी। उनकी नियुक्ति से सीआईडी की टीम और भी मजबूत होगी और गुप्त सूचनाओं की त्वरित उपलब्धता में मदद मिलेगी। अपनी सख्त कार्यशैली और कड़े रवैये के लिए जाने जाने वाले वैदिक पाठक अपराधियों के लिए एक चुनौती बने हुए हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में पूर्णिया में अपराध पर काबू पाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *