PURNIA NEWS : यूरिया कालाबाजारी को लेकर भवानीपुर में बीएओ ने दर्ज कराया मामला

PURNIA NEWS : यूरिया कालाबाजारी करनेवाले भवानीपुर के एक खाद बीज दुकानदार के ऊपर भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है । भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने यूरिया कालाबाजारी करनेवाले सत्यम शिवम फर्टिलाइजर के संचालक के बिरुद्ध मामला दर्ज कराया है । बीएओ श्री प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को एक जोगाड़ वाहन पर बीस बोरा कालाबाजारी का यूरिया पकड़ा गया था । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि सत्यम शिवम फर्टिलाइजर के संचालक अरविंद कुमार भगत के द्वारा अवैध रूप से यूरिया की कालाबाजारी किया जा रहा है और पकड़ा गया यूरिया भी उसी का है ।

जाँच में सत्यम शिवम फर्टिलाइजर का यूरिया पकड़े जाने की बात सामने आने पर बीएओ ने भवानीपुर थाना में उसके बिरुद्ध यूरिया कालाबाजारी करने को लेकर एफआईआर कराया है । प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी करनेवाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जायेगा । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कालाबाजारी के मामले को लेकर सत्यम शिवम फर्टिलाजर के बिरुद्ध कांड संख्यां 51/ 25 दर्ज किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि जप्त किया गया यूरिया एक दुकानदार को जिम्मेनामा पर दे दिया गया है और पकड़े गए जोगाड़ वाहन को जप्त कर रखा गया है । थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *