पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS भवानीपुर प्रखंड के जिला पार्षद कंचन देवी के पति चंदन चौधरी के ऊपर मारपीट करने, जातिसूचक गाली गलौज करने एवं सरकारी काम मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पंचायत सचिव गौतम कुमार राम ने भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पंचायत सचिव गौतम कुमार राम ने बताया कि वह पंचायती राज कार्यालय भवानीपुर में अपना काम निपटा रहे थे। इसी दौरान जिला परिषद क्षेत्र संख्यां 03 के जिला परिषद कंचन देवी के पति चंदन कुमार चौधरी कार्यालय में पहुंचकर उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। पंचायत सचिव ने बताया कि जब वह इसका कारण पूछा तो जिला पार्षद के पति के द्वारा उसके साथ जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए अभद्र रूप से भद्दी-भद्दी गालियां देने का काम किया गया। पंचायत सचिव ने बताया कि चंदन चौधरी उसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने का काम किया और उसके जेब से 1050 रुपया नगद और उसके हाथ से घड़ी छीन लिया। मामले को लेकर पंचायत सचिव के द्वारा भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 59/25 दर्ज कराया है।
- पिसी नहीं देने की वजह से कराया गया झूठा मुकदमा
मामले को लेकर जिला परिषद कंचन देवी के पति चंदन चौधरी ने बताया कि पंचायत सचिव के द्वारा सरकारी योजनाओं में 5 प्रतिशत पिसी मांगा जाता है। उसने बताया कि वह अपने सभी योजनाओं में जेई के माध्यम से 21 प्रतिशत पिसी देते आया है , जिसमे से जेई पंचायत सचिव को दो प्रतिशत पिसी देता है। उसने बताया कि छः महीना पहले जिला मुख्यालय से सरकारी योजना के एनओसी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे पंचायत सचिव के द्वारा छः महीने से लटका कर रखा गया है। चंदन चौधरी ने बताया कि वह जब भी एनओसी के लिए पंचायत सचिव उससे पांच प्रतिशत पिसी की मांग करता है। पांच प्रतिशत पिसी नहीं देने की वजह से पंचायत सचिव उसके योजनाओं का एनओसी नहीं दे रहा है। जिला पार्षद पति ने कहा कि इसी को लेकर उसके ऊपर पंचायत सचिव के द्वारा झूठा आरोप लगाते हुए केस कर दिया गया है। उसने बताया कि वह जिन-जिन योजनाओं में पिसी दिया है उसका सभी सबूत उसके पास है। सभी सबूतों के साथ वह बहुत जल्द बरिय अधिकारियों से शिकायत करते हुए पंचायत सचिव एवं जेई के बिरुद्ध मामला दर्ज कराएंगे।
Leave a Reply